निर्माता सोनू कुमार और निर्देशक हेमराज वर्मा की ‘जनम जनम के साथ’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू लखनऊ में
गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए करोड़ों दिलों पर राज कर रहे सिंगर एक्टर सोनू बनारसी (Sonu Banarasi) बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। अनगिनत सुपरहिट गाने देने वाले मोस्ट पॉपुलर सिंगर सोनू बनारसी (Singer Sonu Banarasi) भोजपुरी फिल्म ‘जनम जनम के साथ’ (Bhojpuri Movie Janam Janam Ke Sath) से भोजपुरी की सुपरस्टार एक्ट्रेस मिस्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) के साथ बतौर हीरो नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। उन्हें लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा (Writer Director Hemraj Verma) का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। उनके कुशल निर्देशन में सोनू बनारसी अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार सोनू बनारसी और मणि भट्टाचार्य एक साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। साथ ही साथ दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय एक बार फिर हार्डकोर विलेन की भूमिका में दिखेंगे। वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह अहम रोल में दिखाई देंगे। हरफनमौला कलाकार बालेश्वर सिंह पॉजेटिव रोल में नजर आएंगे। वरिष्ठ अभिनेता अनूप अरोरा अहम किरदार में दिखाई देंगे। कॉमेडी किंग सीपी भट्ट उर्फ ढेला बाबा और स्टार कॉमेडियन साहेब लाल धारी दर्शकों गुदगुदाने का काम करेंगे। इन सभी भोजपुरी सिनेमा के मंझे हुए दिग्गज हस्तियों साथ सोनू बनारसी अपने अभिनय का जौहर दिखाकर दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले हैं।
गौरतलब है कि एसबीएफ प्रोडक्शन हाउस के बैनर के तले बन रही फिल्म ‘जनम जनम के साथ’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ग्रैंड मुहूर्त किया। विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दिया गया है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। इस फिल्म के निर्माता सोनू कुमार हैं। लेखक व निर्देशक हेमराज वर्मा हैं। डीओपी ओम मिश्रा, संगीतकार अमन श्लोक, डांस मास्टर अशोक मैती, फाइट मास्टर अशोक लाल यादव, आर्ट डायरेक्टर संगम सुहाना, प्रोडक्शन कंट्रोलर निजाम खान, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मेकअप सोना श्रीवास्तव का है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार सोनू बनारसी, मणि भट्टाचार्य, संजय पांडेय, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, अनूप अरोरा, सीपी भट्ट, साहेब लाल धारी, पूजा सिंह, नीलम, रीता तथा मेहमान भूमिका संचिता बनर्जी हैं।
निर्माता सोनू कुमार और निर्देशक हेमराज वर्मा की ‘जनम जनम के साथ’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू लखनऊ में




