निर्माता हरि नारायण चौरसिया की हॉरर–कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ पूरे भारत में रिलीज

“चोटी कटवा चुड़ैल” का आतंक अब सिनेमा घरों में

मुंबई । ओम शिवाय फिल्म्स के बैनर तले बनी बहुचर्चित हॉरर–कॉमेडी फिल्म सिहरन अब पूरे भारत के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रेड बल्ब स्टूडियो से 10 तारीख को वर्ल्डवाइड लॉन्च किया गया था, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

फिल्म के निर्माता हरि नारायण चौरसिया ने बताया कि सिहरन एक जबरदस्त हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन है, जिसमें डर के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन और एक सशक्त सामाजिक संदेश भी दिया गया है।

इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री आराधना सचान हैं, जबकि प्रमुख भूमिकाओं में अभिषेक शर्मा, जितेंद्र यादव और मधुश्री शाह नजर आ रहे हैं। फिल्म का  लेखन, कहानी, स्क्रीनप्ले और निर्देशन मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया है, जिन्होंने हॉरर-कॉमेडी के साथ-साथ दमदार एक्शन को भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है।

फिल्म की कहानी में पान की खेती का विशेष कॉन्सेप्ट शामिल किया गया है, जो निर्माता हरि नारायण चौरसिया के सुझाव पर रखा गया। कृषक समाज से जुड़े पान उत्पादकों की समस्याओं, उनके व्यवसाय और छोटे गांवों से लेकर बड़े शहरों तक होने वाले शोषण को फिल्म में सशक्त रूप से दिखाया गया है।

फिल्म की सह-निर्माता आभा चौरसिया ने बताया कि यह फिल्म ग्रामीण परिवेश में फैली रूढ़िवादी सोच, महिलाओं के बीच रंगभेद और सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दों को उठाती है। यह फिल्म नारी सशक्तिकरण पर आधारित है और यह संदेश देती है कि यदि महिला ठान ले, तो वह हर कठिनाई को पार कर सकती है।

फिल्म में निर्माता की सुपुत्री प्रियंशी चौरसिया ने एक न्यूज रिपोर्टर की भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई और इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना उनके लिए यादगार अनुभव रहा। वहीं डॉ. आकांक्षा गांव की महिला नीलिमा के किरदार में दमदार अभिनय करती नजर आती हैं।

इस फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोजेक्ट हेड भी आराधना सचान हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया है।

फिल्म के सिनेमेटोग्राफर राज यादव हैं, जिनके कैमरा वर्क ने फिल्म को शानदार विज़ुअल टच दिया है।

फिल्म का एक्शन बीर मास्टर द्वारा डिजाइन किया गया है, जो पूरी तरह साउथ फिल्मों के स्तर का दमदार एक्शन दर्शाता है। सतना और छतरपुर जैसे क्षेत्रों में फिल्माई गई इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन और थ्रिल देखने को मिलेगा।

फिल्म में कुल चार खूबसूरत गाने हैं, जिनका संगीत डब्लू साहिस ने दिया है और जिन्हें अनुष्का बैनर्जी ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। बैकग्राउंड म्यूजिक अनिकेत भारद्वाज और संकेत गुंडेकर का है। आर्ट डायरेक्शन सीपी सेन और असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर रवि रंगीला ने संभाला है, जबकि मेकअप का कार्य गुड्डू गोल्डन ने किया है।

निर्माता हरि नारायण चौरसिया ने जानकारी दी कि फिल्म की शूटिंग 15 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर लगभग 30 दिनों तक चली। फिल्म के प्रमुख दृश्य खजुराहो जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अतरा सरकार जी के हनुमान मंदिर, आसपास के जंगलों और विभिन्न लोकेशनों पर फिल्माए गए हैं।

फिल्म में ध्रुव सिंह बघेल भी अहम किरदार में नजर आते हैं, जबकि दुर्गेश कुमार एक महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक भूमिका में दिखाई देते हैं। इस फिल्म में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मुंबई के लगभग 80–90 कलाकारों और तकनीकी सहयोगियों ने योगदान दिया है।

निर्माता हरि नारायण चौरसिया ने फिल्म में एसोसिएट डायरेक्टर की भूमिका के साथ-साथ पुलिस इंस्पेक्टर अजय नायक का किरदार भी निभाया है। छतरपुर जिले के कई कलाकारों ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएँ निभाई हैं, जिनमें विधायक की भूमिका में राजेश महंतो विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।

इससे मूवी से  पहले निर्माता हरि नारायण चौरसिया विंध्य की विरासत नाम की डॉक्यूमेंट्री के 52 एपिसोड बना चुके है  जो कि दूरदर्शन चैनल पर टेलीकास्ट हो चुके है ।

जिसके लिए उन्हें उनके काम की बहुत  सराहना  मिली । उन्होंने पान पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी ।

फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशनों जैसे गढ़ी मल्हरा, आसपास के गांव, छतरपुर शहर, सतना, माधौगढ़ का किला और ए.के.एस. यूनिवर्सिटी में की गई है। फिल्म में सतना, छतरपुर, रीवा, इंदौर, इटारसी, ग्वालियर, मुंबई और उत्तर प्रदेश के कलाकारों को अवसर दिया गया है।

फिल्म में बॉलीवुड कलाकार मुस्ताक खान और जूनियर मेहमूद ने कॉमेडी रोल निभाकर दर्शकों को खूब हंसाया है, जबकि मुख्य विलेन की भूमिका सत्यम शुक्ला ने निभाई है। अन्य प्रमुख कलाकारों में विजय मानवतकर, अजय श्रीवास्तव, नीरज सिंह राजपूत, के.एल. रंधावा, प्रताप वर्मा, अंजू रस्तोगी सहित कई नाम शामिल हैं।

फिल्म में योगदान देने वाले अन्य कलाकार एवं सहयोगी

अतुल वत्सल, ब्रिज किशोर पटेल, राजू हरसाना, अब्दुल गफ्फार, ममता सिंह, सोनिया राजपूत, हैरी ओबेरॉय, दुर्गेश अवस्थी, तारिक बारिशी, विवेक सिंह, संजय साहनी, रवि रंगीला, योगिता कोइराला, मीरा मंडल, सोनिया आर. के. गोस्वामी, जैतोष कुमार, राम जायसवाल, सत्यम, मोनू, सोनू डगुपुरिया, विकास नरवरिया , राजू सोनी  सहित कई कलाकारों ने इस फिल्म में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

फिल्म का पैन-इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन पिकल एंटरटेनमेंट  द्वारा किया गया है।

निर्माता हरि नारायण चौरसिया ने बताया कि 12 दिसंबर से रिलीज हुई यह फिल्म सिनेमा घरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

दर्शकों से अपील है कि वे अपने नज़दीकी सिनेमा हॉल में जाकर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ का आनंद अवश्य लें।

निर्माता हरि नारायण चौरसिया की हॉरर–कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ पूरे भारत में रिलीज

Print Friendly
  • admin

    Related Posts

    पटना में मेडिकल क्रांति, Dr. राजीव सिंह ने लॉन्च की बिना घुटना प्रत्यारोपण वाली आधुनिक तकनीक

    पटना। बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने वाले डॉक्टरों की सूची में अगर सबसे भरोसेमंद नाम किसी का है तो वह है साईं हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर के…

    Print Friendly

    स्पिक मैके (SPIC MACAY) मुंबई के स्कूलों और कॉलेजों में 150 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी

    मुंबई, 14 दिसंबर, 2025 — स्पिक मैके (सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ) मुंबई चैप्टर के संस्थापक और पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. किरण सेठ…

    Print Friendly

    You Missed

    निर्माता हरि नारायण चौरसिया की हॉरर–कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ पूरे भारत में रिलीज

    • By admin
    • December 15, 2025
    • 9 views

    पटना में मेडिकल क्रांति, Dr. राजीव सिंह ने लॉन्च की बिना घुटना प्रत्यारोपण वाली आधुनिक तकनीक

    • By admin
    • December 15, 2025
    • 8 views

    स्पिक मैके (SPIC MACAY) मुंबई के स्कूलों और कॉलेजों में 150 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी

    • By admin
    • December 15, 2025
    • 10 views

    AAFT’s 18th Global Film Festival Noida 2025 Opens With Spectacular Grandeur — Crowned The Biggest Academic Film Festival In The World

    • By admin
    • December 13, 2025
    • 15 views

    जदयू दिल्ली प्रदेश कार्यालय में महासदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ, एक सप्ताह में 5 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य

    • By admin
    • December 13, 2025
    • 15 views

    रत्नाकर कुमार, शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी गाना ‘दिलवा में रखिहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

    • By admin
    • December 13, 2025
    • 14 views