भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Best Actress Mahi Srivastava) और पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव (Singer Goldi Yadav) की सुपरहिट जोड़ी ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है। जी हाँ! फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार (Filmmaker Ratnakar Kumar) द्वारा निर्मित एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की मनमोहक अदायगी से भरपूर और पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘मेहरी के नखरा’ (Viral Bhojpuri song ‘Mehri Ke Nakhra’) ऑडियंस के बीच वायरल हो गया है। ये गाना 20 मिलियन व्यूज (Crosses 20 million views on YouTube) यूट्यूब पर पार करके धमाल मचा रहा है। मिलियन क्लब में शामिल हुआ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में आया यह गाना हर बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल युटुब चैनल पर रिलीज किया गया है। खास कर महिला वर्ग इस सांग को बहुत ज्यादा पसंद कर रही हैं, क्योंकि महिलाओं के मिजाज का ये गाना बनाया गया है। इस गाने का गीत-संगीत सुनकर हर कोई झूम उठता है और बरबस ही लोग गुनगुनाने लगते हैं। अदाकारा माही श्रीवास्तव इस गाने में इंडियन लुक में सिल्वर कलर के डिजाईन किया गया लाल रंग का लंहगा चोली पहने लोगों पर बिजली गिरा रही हैं। साथ ही वह अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत रही हैं।
इस गाने में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव आलीशान बंग्लो के पास अपने सहेलियों के साथ है। अपने हसबैंड पर अपना रौब दिखाते हुए कहती है कि…
‘पार्लर में बाल कटवावे के पड़ी, मेकअप सेकप करवावे के पड़ी, डालिके सेनुरवा ले अइला बलमुआ, त मेहरी के नखरा उठावे के पड़ी…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना ‘मेहरी के नखरा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी करके कयामत ढा रही हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गाने को लेकर के एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इस सांग को 20 मिलियन व्यूज पार करना मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात यह है। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। इस गाने को हिट करने के लिए के लिए मैं अपने फैंस एवं सभी शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘ये लोकगीत रत्नाकर कुमार सर ने बहुत ही प्यारा बनाया है। इस गाने को गाकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि ये सांग 20 मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। इसके लिए सभी श्रोताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’
रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना ‘मेहरी के नखरा’ ने 20 मिलियन व्यूज किया पार

