
भोजपुरी फिल्मों और गानों में शानदार अदायगी और मनमोहक अदा की बदौलत एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। उनके फैंस और दीवानों की बहुत लंबी लिस्ट तैयार है। ऐसे में ब्यूटीफुल एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने फैंस व ऑडियंस के बीच नया भोजपुरी लोकगीत ‘छोड़ी मेहरिया’ लेकर आई हैं। इस गाने को मधुर आवाज में फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने को जहाँ सिंगर गोल्डी यादव ने सुरीली आवाज में गाकर श्रोताओं के कानों मिसिरी से घोल रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी दिलकश अदा से सब पर बिजली गिरा रही हैं। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव चमकदार गुलाबी रंग की साड़ी पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं। जिससे वह लोगों पर बिजली गिरा रही हैं।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का हसबैंड एक्टर जानू यादव परदेस कमाने जाने के लिए तैयारी कर रहा है। उसे सुटकेश में कपड़े भरते हुए देखकर समझाते हुए माही श्रीवास्तव कहती हैं कि…
‘घरही में पोसा दू गो भईस अ गाय, बाकी जनि जा ये राजा बहरा कमाय, छोड़ी मेहरिया जईबा शहरिया लागी ई दिलवा दुखाय… घरही में पोसला न दू गो भईस अ गाय, बाकी जनि जा ये राजा बहरा कमाय…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘छोड़ी मेहरिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कयामत ढा दिया है। उनके हसबैंड की भूमिका में एक्टर जानू यादव ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू बंटी ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इस सांग को बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है। इसमें पत्नी का पति के प्रति बेपनाह प्रेम दर्शाया गया है, जोकि बहुत मजेदार है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर बहुत बहुत बड़े कला के पारखी जौहरी हैं, इसीलिए वे हमेशा नये-नये कॉन्सेप्ट पर गाने बनाते हैं और फिल्मों का निर्माण करते हैं। मुझे खुशी है कि मुझे इतना अच्छा गाना करके मुझे मौका मिला है। इस गाने को ऑडियंस भरपूर प्यार दे रहे हैं। इसके लिए मैं सभी श्रोताओं और दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘छोड़ी मेहरिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज